Holy Glimpse of Pavitra Jore Sahib, Feeling the Divine Presence of Guru Maharaj Ji

Oct 25,2025

पवित्र जोड़े साहिब का साक्षात् दर्शन संगत को गुरु महाराज जी का साक्षात् अनुभव जैसे होता है। मेरे परिवार की कई पीढ़ियों ने 300 वर्षों तक इस अनुभव को जिया है.....पवित्र जोड़े साहिब की सेवा की है। गुरु कृपा से फरीदाबाद-आगरा की संगत दर्शन पाकर धन्य हुई। आप सभी संगत इस ऐतिहासिक चरण सुहावे #GuruCharanYatra का साक्षी अवश्य बनें। दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज व खालसा की माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के साक्षात् दर्शन करें।