Energy self-sufficiency is the country's need as well as responsibility!

Aug 08,2025

भारत दुनिया का.... तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता है चौथा सबसे बड़ा एलएनजी आयातक है चौथा सबसे बड़ा रिफाइनर है चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। इसके साथ अनुमानित रूप से अगले दो दशकों में दुनिया की ऊर्जा माँग में वृद्धि का 25% हिस्सा भारत से आएगा। ऐसे में ऊर्जा आत्मनिर्भरता देश की जरूरत भी है और हम सभी की जिम्मेदारी भी। PM Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में भारत की एनर्जी ट्रांजीशन की यात्रा बायोफ्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन, LNG , सौर ऊर्जा जैसे हरित ईंधन की ओर गतिमान है।