Amarnath Yatra: ONGC developed Yatri Niwas and Disaster Management Complexes at J&K
Jul 03,2025
सामूहिक प्रयासों से एक ऐसी तस्वीर उभर कर सामने आती है जो सुकून भी देती है और नए सपनों को साकार करने की प्रेरणा भी बनती है।
ONGC की CSR पहल के तहत बालटाल,J&K में निर्मित और यात्रियों की सेवा में कल राष्ट्र को समर्पित होने जा रहा यह National Disaster Mitigation Centre व Yatri Niwas न सिर्फ एक संरचना है, बल्कि हमारे संकल्प, हमारी संस्कृति और मोदी सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है।
PM Narendra Modi जी ने अमरनाथ तीर्थयात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए अनेक पहल की हैं। इस भवन का निर्माण भी उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है।
यहाँ यात्रियों को रहने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा और यात्रा की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। Disaster Management Centre यात्रा के दौरान किसी भी आपदा या आपात स्थिति राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाएगा। प्रभावी समन्वय कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
#ONGC ऐसे ही Nunwan, Bijbehara व Sidhra में तीन और यात्री निवास व Disaster Management Centre का निर्माण कर रहा है, जो जल्द ही यात्री सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे।