PM Sh Narendra Modi Ji is 'Shravan Kumar' for all senior citizens

Apr 29,2025

दिल्ली के बुज़ुर्गों को बड़ा उपहार, सालाना ₹10 लाख तक का मुफ़्त उपचार! दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी बुज़ुर्गों के लिए रक्षा कवच। 28 अप्रैल 2025 से दिल्ली में अमीर हो या ग़रीब ...70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुज़ुर्गों को अच्छे अस्पतालों में ₹10 लाख तक के कैशलैस मुफ़्त इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। अब इलाज के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे, बस आयुष्मान #VayVandanaCard कार्ड दिखाना होगा।