#ApnaGhar: Better Rest for Drivers. Safer Highways for India.

Jul 01,2025

हाईवे पर अधिकांश दुर्घटना का कारण चालकों का आराम न करना, नींद का पूरी न होना होता है। राजमार्गों पर एयर-कंडीशन 'अपना घर' उनकी इस समस्या का एक बड़ा समाधान बनकर उभरा है। यहाँ चालकों के लिए भोजन, स्वयं खाना पकाने का स्थान, हौदा-ठंडा/गर्म पानी, शौचालय-स्नान गृह, पार्किंग और बेड आदि की पूरी व्यवस्था है। अपना घर में विश्राम करने के लिए चालकों को सिर्फ ₹112 (8 घंटे के लिए) देने होंगे। ट्रकों में 50 लीटर+ डीजल भराने पर उन्हें यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी। देश की अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने वाले अब यूँही सड़क किनारे नहीं पड़े रहेंगे। चालक यह बुकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से/डायरेक्ट 'अपना घर' पहुंचकर कर सकते हैं।