Sacred Charan Suhawe #GuruCharanYatra Reaches Faridabad

Oct 24,2025

सरबंसदानी दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज व खालसा की माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब की “चरण सुहावे” #GuruCharanYatra दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब, फरीदाबाद पहुंच चुकी है। पवित्र जोड़े साहिब के दीदार के लिए संगत उमड़ पड़ी। हर जगह भावनाओं से भरा वही उत्सव भाव छाया हुआ है। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी जी व संगत समूह के साथ मैंने भी शीश नवाकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। हम सभी संगत बेहद सौभाग्यशाली हैं कि हमें पवित्र जोड़े साहिब के साक्षात् दर्शन का अवसर मिल रहा है। इस ऐतिहासिक और पवित्र यात्रा से जरूर जुड़ें।