#GuruCharanYatra: Sangat from Agra to Bareilly took blessing of Jore Sahib
Oct 26,2025
गुरु के चरणों की धूल में वह अमृत है, जो जीवन में एक नई शक्ति का अहसास कराता है.....जीवन संवार देता है।
चरण सुहावे #GuruCharanYatra में आगरा-बरेली की संगत को पवित्र जोड़े साहिब के साक्षात् दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मेरे परिवार को बीते 300 वर्षों से सरबंसदानी दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज व खालसा की माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है।
अब पवित्र जोड़े साहिब संगत के दर्शनार्थ पटना साहिब में विराजमान होंगे, पावन गुरु चरण यात्रा से जुड़कर भी संगत पवित्र जोड़े साहिब के दर्शन कर सकती है।