पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाने का भी दावा किया
कहा बढ़-चढ़कर लोग बीजेपी में हो रहे हैं शामिल, कांग्रेस पर साधा निशाना
लुधियाना के गुरु नानक देव भवन में रोजगार मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जहां युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की इस दौरान उन्होंने जहां युवाओं को सशक्त बनने व उज्जवल भविष्य की बात करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेले आगे भी लगाए जाएंगे तो वहीं उन्होंने पंजाब में बीजेपी की सरकार बनने का भी दावा पेश किया और कहा कि बड़ी तादाद में लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिससे पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनेगी
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आज देश भर के 10 लाख के करीब युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं जिसके तहत आज वह लुधियाना में युवाओं को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे हैं कहा कि देश के नौजवानों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के हेतु सरकार यतन कर रही है और इसी के चलते देशभर के नौजवानों को अलग-अलग सरकारी अदारो में नौकरी मिली है जिसके तहत नौजवान बड़ी तादाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं वहीं उन्होंने पंजाब में बीजेपी को मिल रही मजबूती को लेकर कहा कि पहले सरकार अकाली दल के साथ गठबंधन में चल रही थी और अब अकेले ही सरकार मजबूती से शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है जिसके चलते भाजपा आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार बनाएगी ताकि देश के साथ-साथ पंजाब का भी भविष्य उज्जवल हो सकेगा इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी मजबूती के लिए लगी है लेकिन उनकी पार्टी में ही क्या चल रहा है यह सबको पता है इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
बाइट...हरदीपपूरी केंद्रीय मंत्री
वही नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे हरियाणा के युवा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भार व्यक्त करते हैं कहा कि रोजगार मेले के जरिए उन को नौकरी मिली है जिसके चलते वह देश के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कहा कि वह भी एक देश के कार्य हेतु काम करेंगे ताकि लोगों की सेवा हो सके इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की सराहना की है
Petroleum and Natural Gas minister Hardeep Singh Puri on Monday said that global crude oil prices have remained relatively stable ..
नीति आयोग के तहत गठित समिति करेगी अध्ययन, अगले महीने 20% लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ..
Union Minister Hardeep Singh Puri tells TNIE's Parvez Sultan about the unfulfilled promises of the AAP government and the welfare ..
दिप्रिंट को दिए एक विशेष इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काम की कमी और भ्रष्टाचार के कारण AAP ..
India's Minister of Petroleum & Natural Gas Hardeep Singh Puri gestures during an interview with Reuters on the sidelines of ..
Indian state-run and private oil companies such as Nayara Energy and Haldia Petrochemicals have already announced plans to boost production ..