यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत का ऊर्जा एवं हरित ऊर्जा क्षेत्र निरंतर आगे बढ़ रहा है।

Mar 08,2024

हर हर महादेव!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं! 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री 
@narendramodi
 जी के नेतृत्व में भारत का ऊर्जा एवं हरित ऊर्जा क्षेत्र निरंतर आगे बढ़ रहा है।

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री 
@myogiadityanath
 जी द्वारा बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा गोरखपुर में CBG संयंत्र के राष्ट्र को समर्पण की शुभ घड़ी में उपस्थित रहने का सौभाग्य मिला।

ये प्लांट ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस संयंत्र को 
@IndianOilcl
 ने लगभग ₹165 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सरकार द्वारा आवंटित 18 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्थापित किया है।

यह संयंत्र बायोगैस का उत्पादन करने के लिए लगभग 200 टन धान की पूवाल (पराली) एवं प्रेस मड तथा पशु गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन 20 टन कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा 125 टन जैविक खाद का उत्पादन करेगा। इस संयंत्र से उत्पादित जैविक खाद से लगभग 9000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रों में पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

पिछले 7 वर्षों से उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ाया है।अब तक भारत में SATAT योजना के तहत 58 CBG संयंत्र चालू किए गए हैं। जिसमें 10 CBG संयंत्र उत्तर प्रदेश में चालू किए गए हैं। इसके अलावा 10 अन्य CBG परियोजनाएं निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। 

राज्य में स्थापित होने वाले ये 100 CBG Plants भारत सरकार की स्वच्छ ऊर्जा पहल को बड़ी बढ़त देगें और #NetZero2070 हासिल करने में मील का पत्थर साबित होंगे।

ये अपशिष्ट का सदुपयोग करके स्वच्छ भारत के तहत #WasteToWealth को भी बढ़ावा देंगे एवं पर्यावरण संरक्षण में भी मील का पत्थर साबित होंगे।

समाज के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करते हुऐ हमने ऐसे प्रगतिशील कदम उठाये हैं जिनसे किसानों को 'अन्नदाता' ही नहीं बल्कि 'ऊर्जा दाता' या ‘ऊर्जा उत्पादक’ के रूप में भी पहचाना जा रहा है।






Related Media