News On Air | 2030 तक ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का रखा लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Apr 18,2023

केंद्र सरकार नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू जैव ईंधन उत्पादन की जरूरत पर बल दिया और कहा कि यह जीवाश्म ईंधन के आयात में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने विभिन्न राज्यों और हरित ऊर्जा व खासकर कंप्रेस्ड बायोगैस को अपनाने और बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की, जो कि लंबी अवधि में देश की एनर्जी बास्केट को बढ़ावा देने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भारत को एक गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी को 2030 में 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है ताकि भारत को एक गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाया जा सके। वर्तमान में हम प्राकृतिक गैस की अपनी जरूरत का लगभग 50 प्रतिशत आयात कर रहे हैं। CBG के तेजी से विस्तार से घरेलू संसाधनों से हमारी अतिरिक्त जरूरत पूरा करने में मदद मिलेगी

CBG के उत्पादन में तेजी से बढ़ रहा है भारत
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि CBG के उत्पादन के कई फायदे है। जैसे कि प्राकृतिक गैस के आयात में कमी, GHG उत्सर्जन में कमी, कृषि कचरे को जलाने में कमी, किसानों को लाभकारी आय मिलना, रोजगार सृजन, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन। उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी को 2030 में 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है ताकि भारत को एक गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाया जा सके। वर्तमान में हम प्राकृतिक गैस की अपनी जरूरत का लगभग 50 प्रतिशत आयात कर रहे हैं। CBG के तेजी से विस्तार से घरेलू संसाधनों से हमारी अतिरिक्त जरूरत पूरा करने में मदद मिलेगी।

5,000 कमर्शियल प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 2024-25 तक 5,000 कमर्शियल प्लांट स्थापित करने और 15 MMT CBG का उत्पादन करने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को भी साझा किया, ये  CBG देश में इस्तेमाल किए जा रहे अन्य गैस ईंधनों की जगह लेगा। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत ने सतत योजना के तहत 46 कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र चालू किए हैं और वर्तमान में देश भर में 100 आउटलेट हैं जो कंप्रेस्ड बायोगैस का वितरण कर रहे हैं।

स्वदेशी ऊर्जा स्रोतों को पैदा करने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नवीकरणीय, टिकाऊ और स्वदेशी ऊर्जा स्रोतों को पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया जो बहुत कम समय में दूसरे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के पूरक बन सकते हैं और लंबी अवधि में ऊर्जा के प्राथमिक स्रोत के रूप में भी काम कर सकते हैं। 

बजट में विशेष प्रावधान
बता दें कि CBG को प्रोत्साहित करने के लिए बजट 2023 में विशेष प्रावधान किए गए हैं जो मूल रूप से भारत की बायो-गैस और स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को बढ़ावा देगा। CBG परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने और गोबरधन योजना के तहत 200 CBG परियोजनाओं की स्थापना की घोषणा की गई साथ ही नेचुरल और बायो गैस की मार्केटिंग करने वाले सभी संगठनों के लिए 5% CBG का प्रावधान लाया जाएगा। इसके अलावा Blended Compressed Natural Gas पर टैक्स गिरावट से बचाने के लिए, Blended CNG में शामिल compressed biogas पर चुकाई गई GST राशि पर एक्साइज ड्यूटी से छूट दी गई है।






Related Media