Energy sector is boosting the journey of New India

Oct 01,2024

Focus Future पर! PM #NarendraModi जी की पॉलिसी बीते हुए कल को देखकर नहीं, आने वाले कल को देखकर बनती हैं। नए भारत के सपनों व संकल्पों में भारत के साथ-साथ विश्व का भी भविष्य दिखाई देता है। बायोफ्यूल व ग्रीन हाइड्रोजन जैसे भविष्य के ईंधन के क्षेत्र में निरंतर बढ़ते हमारे कदम विश्व को एक नई राह दिखा रहे हैं। ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में आज दुनियाभर की electrolyzer manufacturing कंपनियां भारत आ रही हैं।