News Station | पंजाब की पराली से बन रही है कंप्रेस्ड बायोगैस, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया मुआयना

Oct 19,2022

एशिया का सबसे बड़ा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट... यह पंजाब के संगरूर मैं लगाया गया है... केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस बायोगैस प्लांट से निकलने वाले गैस टैंकर को हरी झंडी दिखा रहे हैं... दरअसल उत्तर पश्चिम भारत में जाड़े के सीजन की शुरूआत में पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश में जलाई जाने वाली पराली वायु प्रदूषण का बड़ा कारण है.. इससे निपटने की कोशिश मैं यह प्लांट लगाया गया है इस प्लांट में पराली से कंप्रेस्ड बायोगैस बनाई जाती है जिसको अलग-अलग तेल कंपनियों को बेचा जाता है 20 एकड़ में फैला हुआ यह प्लांट पंजाब के तकरीबन 45000 एकड़ खेत की पराली का निस्तारण करता है सरकार की योजना है इस तरह के और प्लांट लगाए जाएं जिससे उत्तर पश्चिम भारत में होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके






Related Media