ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाई ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात

Jul 03,2021

Rishikesh Smart City: ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाई ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ऋषिकेश के विकास और शहरीकरण परियोजनाओं को लेकर चर्चा की गई. साथ ही ऋषिकेश को अमृत योजना में शामिल करने और स्मार्ट सिटी बनाने की मांग भी की गई. 

मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की मांग
मेयर अनिता ममगाई ने की केंद्रीय मंत्री हरदीप सिं पुरी से ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टिहरी झील की तर्ज पर ऋषिकेश में भी बैराज जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स विकसित किया जाए.

ऋषिकेश को अमृत योजना में जोड़ा जाए
एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि बातचीत के दौरान मुख्य विषय ऋषिकेश को अमृत योजना में जोड़ना रहा. जिससे पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा सके. इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम का भी उचित इंतजाम हो सके. मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि देश-विदेश से ऋषिकेश में पर्यटक आते हैं. इसके अलावा अनिता ममगाई ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ऋषिकेश को स्मार्ट सीटी में भी शामिल करने की बात कही. 

पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी
अनिता ममगाई ने कहा कि ऋषिकेश में पर्यटक आते हैं इसी वजह से पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में पार्किंग की जगह को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर पार्किंग की व्यवस्था जल्द ही ठीक हो जाती है तो पर्यटकों को परेशानी का समाना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन सभी मांगो को लेकर कार्रवाई की जाएगी.






Related Media